वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका एवं उसके सहयोगियों की ओर से खूंखार आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को नष्ट करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की बात दोहराते हुए आज कहा कि आईएस सीरिया और इराक में बचाव की मुद्रा में है।
ओबामा ने सीआईए मुख्यालय में शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ बैठक के बाद कहा कि सीरिया और इराक में आईएस आज बचाव की मुद्रा में है। अरब भागीदारों समेत हमारा 66 सदस्यीय गठबंधन आक्रामक मुद्रा में है। हमने इस मामले में लय पकड़ ली है और हम इस लय को बरकरार रखने की इच्छा रखते हैं। ओबामा ने कहा कि ब्रसेल्स से लेकर इस्तांबुल तक हाल में हुए आतंकवादी हमले और इराक में फुटबाल देख रहे बच्चों की हत्या दिखाती है कि इन आतंकवादियों में निर्दोष लोगों के खिलाफ भीषण हिंसा करने की अब भी क्षमता है।
उन्होंने कहा कि आईएस को उम्मीद है कि इस प्रकार के हमले हमारे सामूहिक संकल्प को कमजोर कर देंगे। वे एक बार फिर असफल हो गए हैं। उनकी बर्बरता ने पृथ्वी पर से इस घटिया आतंकवादी संगठन का सफाया करने की हमारी एकता एवं दृढता को और मजबूत ही किया है।
ओबामा ने कहा कि हमारी हवाई मुहिम आईएस के ठिकानों को निशाना बना रही है। अब तक 11,500 हमले किए गए हैं। उनके लिए अब कोई हरकत करना पहले से मुश्किल हो गया है। वे जब ऐसी कोई कोशिश करते हैं तो हम उन्हें नष्ट कर देते है। आईएस सीरिया और इराक के कुछ इलाकों में अब भी आगे बढने में किसी तरह सफल हो रहा है लेकिन वह वहां जमीन पर पिछली गर्मियों से एक भी बड़े और सफल आक्रामाक अभियान को अंजाम नहीं दे पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने आईएस नेतृत्व के लिए बुरे रहे हैं। सीरिया और इराक में आईएस का दायरा कम होने लगा है।
COMMENTS