पटना : एलटीसी घोटाला मामले में कथित फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई के आरोप पत्र दाखिल किये जाने के बाद जदयू के राज्य सभा सदस्य अनिल सहनी ने अपनी पार्टी द्वारा जारी किये गए कारण बताओ नोटिस में एक बार फिर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अनिल सहनी ने बताया कि उन्होंने उनकी पार्टी द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है और तथ्यों को पेश किया है। सहनी से उनके द्वारा कल भेजे गए उनके जवाब में वर्णित तथ्यों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में शरद यादव बताएंगे।
सहनी के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपने जवाब में अपने निर्दोष होने को लेकर वही दलीलें पेश की हैं जो वे पूर्व में कर चुके हैं। जदयू के सदस्य के रूप में दूसरी बार राज्यसभा सदस्य बने सहनी ने फिर से स्वयं को निर्दोष बताते हुए दावा किया है कि उन्होंने एलटीसी घोटाले को उजागर किया था।
COMMENTS