लखनऊ। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत लखनऊ शहर भले ही अपनी जगह बनाने में विफल हो गया हो, लेकिन अखिलेश सरकार इसे स्मार्ट बनाने की पूरी तैयारियों में जुटी है। लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अखिलेश सरकार ने 2053 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी हाईपॉवर स्टेयरिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की जिसमें यह बजट पास किया गया है।
मुस्कुराइये कि आप लखनऊ में हैं- ट्रेन में मिलेंगी ये खास सुविधायें इस बैठक में लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। पहले चरण में समय पर डीपीआर नहीं बनाने की वजह से लखनऊ स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल नहीं हो सका था, लेकिन एक बार फिर से लखनऊ को फास्ट ट्रैक में शामिल किया गया है। लखनऊ नगर निगम अब नयी डीपीआर में कई अहम पहलुओं को शामिल करेगी। इसमें खास तौर पर बिजली, परिवहन, स्वास्थ्य, सफाई, सहित तमाम पहलुओं को शामिल किया जाएगा जो शहर को स्मार्ट बनाने में अहम भूमिका निभायेगा।
COMMENTS