नई दिल्लीः लिकर किंग विजय माल्या को बड़ा झटका लग सकता है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने विजय माल्या का पासपोर्ट जब्त करने के लिए दिल्ली के पासपोर्ट ऑफिस में अर्जी दी है. अगर अर्जी मंजूर हो गई तो विजय माल्या का पासपोर्ट जब्त हो सकता है. करीब 17 बैंकों के 9000 करोड़ रुपये के लोन का डिफॉल्ट कर चुके विजय माल्या देश से बाहर हैं और उनके खिलाफ कई जांच भी चल रही हैं. ईडी से विजय माल्या को 3 समन भी जारी किए जा चुके हैं लेकिन विजय माल्या ने कोर्ट में पेश होने के लिए मई तक का समय मांगा है.
विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंकों में से सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने विजय माल्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. एसबीआई ने विजय माल्या को पिछले साल विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया था. इससे पहले विजय माल्या बैंकों से 4000 करोड़ रुपये में लोन के सैटलमेंट की पेशकश कर चुके हैं लेकिन बैंकों ने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया है. विजय माल्या ने बैंकों के सामने पेशकश की थी कि बैंक 2000 करोड़ रुपये अभी और 2000 करोड़ रुपये 31 सितंबर 2016 तक ले लें. बता दें कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय माल्या को 3 समन क्रमशः 18 मार्च, 2 अप्रैल और 9 अप्रैल को भेज चुका है लेकिन वो एक बार भी पेश नहीं हुए हैं जिसके चलते ईडी ने ये कदम उठाया है.
COMMENTS