वाराणसी. वर्ल्ड अर्थ डे को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने पहल की है। लंका से नरिया मार्ग पर काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के अस्पताल से लगी चारदीवारी के पास व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सामाजिक संस्था देव एक्सेल फाउंडेशन और लक्ष्य ट्रस्ट के सौजन्य से प्लास्टिक के कूड़ेदान वितरित किये गये।
सामाजिक कार्यकर्ता विनय सिंह ने बताया कि इन स्थानों पर प्रायः खाने पीने की वस्तुओं की बिक्री होती है तथा दोना पत्तल बाहर सडक पर बिखरा रहता है। थर्मोकोल और प्लास्टिक के गिलास, प्लेट प्रदूषण फैला रहे हैं। पृथ्वी दिवस को लेकर कूड़ेदानों का वितरण कर हम अपनी धरती मां को बचाने का सन्देश देना चाहते हैं।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि सड़ने वाले कूड़े का समुचित स्थान पर निस्तारण जरुरी है , पॉलीथिन, प्लास्टिक आदि के पृथ्वी की साथ पर जमा होने से वर्षा का जल भूगर्भ में नही जा पाता जिससे जल संकट बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि धरती को सुरक्षित रखना है तो कूड़े का समुचित निस्तारण करना होगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्री सुश्री जागृति राही ने दुकानदारों को सफाई और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया।
लंका पटरी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष चिंतामणि सेठ ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आप के सहयोग से इस इलाके को स्वच्छ रखने में अपना भरपूर योगदान करेंगे। इस अवसर पर प्रेम कुमार सोनकर, सूरज पाण्डेय, शिवांग शेखर सिंह, अतुल सिंह, डा इंदु पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
COMMENTS