भारत की सात मशहूर गाड़ियां क्रैश टेस्ट में फेल हो गई हैं। जिन गाड़ियों पर यह टेस्ट किया गया उनमें महिंद्रा की स्कॉर्पियो, हुंदई की इओन, मारुति सिलेरियो, मारुति सुजूकी की ईको और रेनो क्विड के तीन मॉडल शामिल थे।
जब इन गाड़ियों को 64 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाकर क्रैश किया गया तो ये सभी गाड़ियां जीरो साबित हुईं। यह टेस्ट ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (NACP) की तरफ से किया गया था। यूके के इस संगठन ने इन सारी गाड़ियों को इस टेस्ट में फेल करके जीरो प्वाइंट्स दिए हैं।
पिछले तीन सालों में NCAP ने 16 गाड़ियों पर यह टेस्ट किया है जिनमें से टोयोटा और वॉक्सवैगन की ही गाड़ियां 4 प्वाइंट्स ले पाई हैं। 2014 में मारुति की स्विफ्ट और डेट्सन गो भी इस टेस्ट में फेल हुई थी।
- See more at: http://www.jansatta.com/national/kwid-celerio-eeco-scorpio-and-eon-get-zero-rating-in-global-ncap-crash-test/96167/#sthash.UjQCmT3t.dpuf
भारत में गाड़ियों का ऐसा टेस्ट करने के लिए ‘भारत न्यू व्हीकल सेफ्टी एसेसमेंट प्रोग्राम’ (Bharat NCAP) नाम की संस्था है। सोमवार (16 मई) को हुए एक कार्यक्रम में भारत के इस प्रोग्राम को दुनिया के बाकी देशों में चल रहे ऐसे प्रोग्राम्स के साथ मिलाने की बात की गई थी। इस प्रोग्राम का भी कई लोग विरोध कर रहे हैं क्योंकि इसमें क्रैश टेस्ट के लिए 56 किलोमीटर की स्पीड तय की गई है जो कि दुनिया के बाकी देशों में 64 किलोमीटर प्रति घंटा है।
COMMENTS