नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अबराम अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ ईडन गार्डन में लड़ाई करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को आईएमअबरामखान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो आईपीएल 9 में कोलकाता नाइट रायडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच के दौरान का है। अबराम पापा शाहरुख खान के साथ मैच देखने के लिए ईडन गार्डन पहुंचे थे।
परिणीति चोपड़ा भी मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम पहुंची थी। परिणीति ने ट्वीट करके भी बताया था कि वो मैच देख रही हैं। एक तरफ मैदान में खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही थी तो दूसरी तरफ परी और अबराम की लड़ाई। आपको यकीन नहीं है तो यहां देखिए वीडियो जहां अबराम और परी एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। परी ने एक और ट्वीट कर लिखा है कि 'मैंने कहा था मुझे उससे बहुत प्यार है…’। जिस वक्त अबराम परिणीति चोपड़ा से लड़ रहे थे उस समय शाहरूख भी वहीं मौजूद थे और मैच देख रहे थे।
COMMENTS