नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम अपनी पार्टी की दिल्ली यूनिट के तरफ से आयोजित एक मशाल जुलूस की अगवानी करेंगे। दिल्ली कांग्रेस का यह मशाल जुलूस दिल्ली में बढ़ती बिजली-पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक चलेगा।
यह है आप पार्टी के नेताओं की योजना...
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी इस मशाल जुलूस को हलके में नहीं ले रही बल्कि राहुल गांधी के कद का पूरा सम्मान करते हुए पार्टी ने ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार के सबसे बड़े दफ्तर दिल्ली सचिवालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा और पार्टी की दिल्ली यूनिट के संयोजक दिलीप पाण्डेय राहुल गांधी के साथ बिजली पानी के मुद्दे पर बहस के लिए इंतज़ार करेंगे।
क्या कांग्रेस आप पार्टी के लिए चिंता बन रही है?
आम आदमी पार्टी के मुताबिक़, राहुल गांधी दिल्ली में कांग्रेस के 15 साल ले शासन में शीला दीक्षित और अजय माकन जैसे नेताओं के भ्रष्टाचार के बारे में भी बताएंगे। साथ ही दूसरे कांग्रेस शासित राज्यों में बिजली पानी की स्थिति भी बताएंगे और बहस करेंगे। वैसे अभी तक चर्चा केवल यह थी कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के उपाध्यक्ष को दिल्ली के बिजली-पानी जैसे मुद्दे पर मशाल जुलूस निकालना राजनीतिक रूप से कितना वाजिब है? लेकिन इस विरोध प्रदर्शन को जिस तरह आम आदमी पार्टी हैंडल करने की कोशिश कर रही है है उससे यह सन्देश भी जा सकता है कि क्या दिल्ली में अब कांग्रेस आम आदमी पार्टी के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है? ख़ासतौर से जब हाल में नगर निगम उप चुनाव में कांग्रेस ने आप के वोट शेयर में बड़ी सेंध लगाई है?
COMMENTS