नासिक : येओला में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से जुड़े एक नगर पार्षद ने सबसे कीमती स्वर्ण कमीज रखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का दावा किया है जिसकी मौजूदा कीमत 1.3 करोड़ रूपये से ज्यादा आंकी गयी है।
नासिक से करीब 70 किलोमीटर दूर येओला नगर परिषद के उपाध्यक्ष पंकज पारेख ने 2014 में अपने 45 वें जन्मदिन पर यह विशेष कमीज बनवायी। दो वर्ष बाद, 9,835,099 रूपये की चार किलोग्राम सोने की कमीज ने सबसे महंगी कमीज होने का रिकार्ड बनाया है। पंकज पारेख (भारत) ने एक अगस्त 2014 को इसकी खरीद की थी।
शुद्ध सोने से बनी शर्ट के भीतरी हिस्से में कपड़े की बेहद महीन परत है। उन्होंने कहा कि ई-मेल के जरिए दो मई को उन्हें गिनीज प्रमाणन प्राप्त हुआ।
COMMENTS