नई दिल्ली. महज 10 साल की उम्र में एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बना गिरीश शर्मा जिंदगी की जंग हार गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली के एम्स में गिरीश ने आखिरी सांस ली। इस बच्चे की दोनों किडनी फेल हो गई थीं। इसके बाद उनका इलाज चल रहा था।
ऐसे पूरा हुआ था सपना...
- सिरसा के रहने वाला गिरीश चाहता था कि वह बड़ा होकर पुलिस कमिश्नर बने।
- 'मेक अ विश' फाउंडेशन ने उसे एक दिन के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बनने का मौका दिलाया।
- उस वक्त जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में गिरीश का इलाज चल रहा था।
- हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने गिरीश के किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च उठाया था।
- गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। गिरीश की मां ने ही उसे किडनी दी थी।
- एक दिन के लिए पुलिस कमिशनर बना गिरीश जैसे ही ऑफिस पहुंचा, वहां तैनात सिपाहियों ने उसे सलामी दी।
- पुलिस कमिश्नर जंगराव से बुके लेकर उनकी कुर्सी पर बैठा। इसके बाद कुछ पुलिस थानों के दौरे पर निकल गया था।
COMMENTS