नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काले धन को वापस लाने के लिए अहम कदम उठा सकते हैं। अगले महीने अमरीका जाते हुए पीएम मोदी स्विट्जरलैंड में रुक सकते हैं। इस दौरान वे स्विस बैंक में जमा ब्लैक मनी के मुद्दे पर अफसरों से बात कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच इन्फॉर्मेशन शेयरिंग और टैक्स के मुद्दे पर सहमति बन सकती है।
ये हो सकता है विजिट में
पीएम मोदी की स्विट्जरलैंड विजिट खास हो सकती है। यहां वे प्रेसिडेंट जोहान श्नाइडर-अम्मान के साथ बातचीत कर सकते हैं। बातचीत के एजेंडे में टैक्स से जुड़ी इन्फॉर्मेशन साझा करने पर सहमति बन सकती है। अफसरों की मानें तो दोनों देशों के बीच इन्फॉर्मेशन शेयरिंग को लेकर एग्रीमेंट हो सकता है। कुछ सप्ताह से स्विस अफसर भी दिल्ली में ही हैं। वे रेवेन्यू और अन्य फाइनेंशियल मैटर्स पर सहयोग के लिए जानकारियां जुटा रहे हैं।
वित्त मंत्री पहले ही कर चुके हैं मुलाकात
जनवरी में वित्म मंत्री अरुण जेटली और उनके स्विस काउंटरपार्ट यूली मॉरेर के बीच मुलाकात हो चुकी है। जेटली ने कहा था कि स्विट्जरलैंड ब्लैक मनी के मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है। जेटली के अनुसार वे एईओआई के लिए नया कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए करीब एक साल का वक्त लगेगा। अक्टूबर 2014 में हुए दोनों देशों के बीच एग्रीमेंट के मुताबिक, भारत, स्विट्जरलैंड में किसी भी तरह की जांच पड़ताल नहीं कर सकेगा।
COMMENTS