नई ल्लिी। मुंबई में आतंकी हमले को लेकर नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा किया है अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख शुजा पाशा ने माना है कि मुंबई हमले में उनके लोग शामिल थे।
हक्कानी के मुताबिक मुंबई में 26/11 को आतंकी हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी थे। हक्कानी ने अपनी किताब इंडिया वर्सेज पाकिस्तान: वाई कांट वी जस्ट बी फ्रेंड्स में शुजा पाशा से बातचीत के अंश शामिल किए हैं। ये पुस्तक अगले सप्ताह प्रकाशित होगी। दिसंबर 2008 में पाशा ने हक्कानी से वाशिंगटन में एंबेसडर आवास में मुलाकात की थी। उस दौरान पाशा ने कहा था कि लोग हमारे थे लेकिन ऑपरेशन हमारा नहीं था। हक्कानी के अनुसार आतंकी हमले की साजिश में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों के पूर्व अधिकारी शामिल थे। सारे सबूत होने के बावजूद पाकिस्तान की सरकार ने कभी भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इस मामले में भारत ही नहीं अमरीका ने भी सबूत दिए थे।
हक्कानी के मुताबिक इस पुस्तक का मकसद यह बताना है कि दोनों देशों ने 69 सालों का ठीक से इस्तेमाल नहीं किया। हमले के आठ साल बाद भी साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने में नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने एक अन्य मामला खड़ा कर दिया। दोनों देश अन्य देशों के साथ विदेश नीति पर जबरदस्त परिपक्वता के साथ बात करते हैं लेकिन एक दूसरे के साथ नहीं। यह इस रिश्ते में बचपना है। मैं इस रिश्ते में भावनाओं की जगह विवेक लाना चाहता हूं। उनके मुताबिक भारत ने काफी गलतियां की है। पाकिस्तान की भारत के रिश्तों में गलती यह है कि वह अपने से बड़े पड़ोसी से बराबरी की मांग करता है। भारत की गलती यह है कि वह समान कार्रवाई चाहता है।
COMMENTS