मिशीगन : पहली मुस्लिम मिस यूसए रीमा फकीह ने शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया है। फकीह इस साल म्यूजिक प्रोड्यूसर वासिम सालिबी नाम के क्रिश्चियन लड़के से शादी करने वाली हैं। दोनों की शादी ईसाई रीति रिवाज से होगी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फकीह ने पिछले महीने अपना धर्म बदला है। मिस यूएसए का खिताब जीतने के बाद फकीह ने कहा था, 'मैं यह कहना चाहूंगी कि मैं पहले अमेरिकी हूं, मैं एक अरब-अमेरिकी, मैं एक लेबनानी अमेरिकी हूं और मैं एक मुस्लिम अमेरिकी हूं।'
रीमा के एक अंकल भी ईसाई धर्म अपना चुके हैं और पादरी बन गए हैं। रीमा की शुरुआती पढ़ाई बेरुत के कैथोलिक स्कूल से हुई है। इसके बाद 1993 में वो न्यूयॉर्क चले गए। 2003 में रीमा की फैमिली मिशीगन चली गई और वहां कॉलेज में उसने इस्लाम के बारे में जानकारी हासिल की।
COMMENTS