भोपाल. राज्यसभा चुनाव से पहले विधायक दल की मीटिंग के लिए भोपाल आ रहे बुरहानपुर के नेपानगर से बीजपेपी विधायक राजेंद्र सिंह दादू (54) की इंदौर-भोपाल हाइवे पर एक्सीडेंट में मौत हो गई। राजेंद्र दादू बीजेपी से थे। उन्हें चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार 140 किमी की रफ्तार से चल रही थी। बेकाबू होने के बाद 8 बार पलटी। सड़क से नीचे उतर गई थी कार...
- हादसा गुरुवार रात को नौ बजे सीहोर और आष्टा के बीच हुआ।
- हादसा इतना भीषण था कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा गुरुवार रात को नौ बजे हुआ।
- दुर्घटना में विधायक के साथ-साथ उनके पीए रविंद्र अत्रे की भी मौत हो गई है।
- भोपाल की ओर आ रही राजेंद्र दादू की कार की स्पीड काफी ज्यादा थी। तेज रफ्तार कार का बैलेंस बिगड़ा और कार सड़क से नीचे उतर गई।
- एक फेंसिंग से टकराकर कार 8 बार पलटी खाई। हादसे में गनमैन अरविंद और वाहन चालक पवन भी घायल हो गए हैं।
- विधायकों को पार्टी की तरफ से एसएमएस और फोन कर 9 जून की रात तक हर हाल में भोपाल आने के लिए कहा गया था। दादू इसीलिए भोपाल आ रहे थे।
सीएम और नंदकुमार सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे
- हादसे की खबर लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान चिरायु अस्पताल पहुंच गए।
- डॉक्टरों ने राजेंद्र दादू को वेंटीलेटर पर रखा था।
- बता दें कि 11 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सभी विधायक राजधानी पहुंच रहे हैं।
- शुक्रवार को दादू का शव हेलीकॉप्टर से बुरहानपुर ले जाया गया।
COMMENTS