गया। गया में रोड रेज के घटना के लगभग एक माह बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदित्य सचदेव के परिवार वालों से मुलाकात की। एक महिने पहले सड़क पर विवाद के बाद जदयू विधान पार्षद के बेटे ने कथित तौर पर गोली आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह अदालत से इस मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर करने का आग्रह करे।
नीतीश ने इस दुखद प्रकरण पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहाकि समझ में नहीं आता कि समाज कहां जा रहा है, वाहन को साइड नहीं देने पर बच्चे की हत्या कर दी। उनके साथ पीडि़त के माता-पिता भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक को निर्देश दिया कि वह अदालत से इस मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर करने का अनुरोध करें, जिससे नृशंस कृत्य के लिए दोषी को कड़ी सजा मिले।
पटना से गया हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद सीएम सीधे पीडि़त के परिवार के सदस्यों से मिलने गए। सचदेव कक्षा 12वीं का छात्र था। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और गया रेंज के डीआईजी सौरभ कुमार भी थे।
आठ मई को हुई थी हत्या
मुख्यमंत्री पहले ही 20 वर्षीय छात्र की मौत पर शोक जता चुके हैं और पुलिस को मामले की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दे चुके हैं। बिहार के गया जिले में आठ मई को पुलिस लाइन के समीप जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव ने सड़क विवाद में कथित तौर पर गोली मारकर सचदेव की हत्या कर दी थी।
COMMENTS