नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को तो वैसे विदेश दौरे पर कम से कम आराम करने के लिए जाना जाता है, लेकिन शनिवार से वे पांच देशों की यात्रा के दौरान एक नई तरह का रिकार्ड बनने जा रहा है। ऐसा विरले ही हुआ है कि देश का पीएम पांच दिनों में ही पांच देशों की यात्रा करे।
यह है कि यह यात्रा दक्षिण एशिया से शुरू होगी और खाड़ी होते यूरोप पहुंचेगी। उसके बाद उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में यह यात्रा खत्म होगी। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को याद नहीं है कि किसी पीएम ने चार महादेशों की यात्रा पांच दिनों में पूरी की हो।
अफगानिस्तान : मोदी शनिवार को अफगानिस्तान पहुंचेगे। वहां हेरात शहर में पहले सलमा डैम लेकिन अब भारत-अफगानिस्तान दोस्ती डैम का उद्घाटन करेंगे। फिर राष्ट्रपति डॉ. अशरफ घनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 1700 करोड़ रुपये की लागत से बना यह डैम अफगान के बड़े हिस्से में पेयजल उपलब्ध कराएगा और साथ ही 42 मेगावाट बिजली पैदा करेगी। माना जा रहा है कि मोदी अफगास्तिान के लिए भारत की तरफ से नए सहयोग की घोषणा भी करेंगे।
धरती का चौथा चक्कर लगाने रवाना होंगे पीएम मोदी
कतर : शाम को ही मोदी खाड़ी के देश कतर की राजधानी दोहा पहुंचेगे। विदेश सचिव एस जयशंकर के मुताबिक मोदी पहले पीएम बनेंगे जो अपने कार्यकाल के दो वर्षो में ही खाड़ी के चार प्रमुख देशों की यात्रा करेंगे। यह पूरा क्षेत्र भारत की सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। सिर्फ कतर से भारत अपनी कुल गैस खपत का 65 फीसद आयात करता है। कतर के साथ नई ऊर्जा समझौतों पर बातचीत होगी।
स्विटजरलैंड : कल यानि रविवार की शाम को ही कतर से मोदी स्विटजरलैंड पहुंचेगे। वहां पर उनकी मुलाकात स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति से होगी। जयशंकर के मुताबिक स्विटजरलैंड भारत का पांचवा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। साथ ही वह भारत में निवेश करने वाला 11वां सबसे बड़ा देश है। मोदी और राष्ट्रपति योहान शींडर अम्मान के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी जिसमें वहां बैंकों में भारतीयों के जमा काले धन को वापस लाने पर भी चर्चा होगी। वैसे परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल होने का मुद्दा भी मोदी उठाएंगे।
अमेरिका : स्विटजरलैंड से उसी दिन रात में मोदी अमेरिका रवाना होंगे। वहां 07 जून की उनकी राष्ट्रपति ओबामा से द्विपक्षीय वार्ता होगी। अगले दिन 08 जून, 2016 मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवे पीएम होंगे। साथ ही इस वर्ष अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले वह पहले विदेशी पीएम होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से उसी दिन मोदी के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन किया हुआ है
मैक्सिको : उसी दिन दोपहर में मोदी मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी पहुंचेगे। यह 30 वर्षो बाद किसी भारतीय पीएम की मैक्सिको की द्विपक्षीय यात्रा होगी। मैक्सिको के साथ भारत का द्विपक्षीय कारोबार लगातार बढ़ रहा है जो अभी आठ अरब डॉलर का हो गया है। लेकिन मैक्सिको में भी मोदी वहां की सरकार को एनएसजी को लेकर भारत के समर्थन में लेने की कोशिश करेंगे। उसी दिन शाम को मोदी देश के लिए रवाना हो जाएंगे।
COMMENTS