नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलों के नये प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज उम्मीद जताई कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के बाहर चुनाव प्रचार करेंगी।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह अपने पास उपलब्ध समय के हिसाब से कुछ अन्य स्थानों पर भी प्रचार करेंगी। आजाद से पूछा गया था कि अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहीं प्रियंका पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मदद पहुंचाने के लिए बाहर भी प्रचार करेंगी। आजाद आगे की रणनीति पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिवसीय विचार मंथन के लिए कल लखनउ जाएंगे। वह पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करेगी।
पार्टी की ब्रीफिंग में अलग से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि यह प्रियंका को तय करना है कि वह कब सक्रिय राजनीति में आना चाहती हैं। उनसे आजाद के एक साक्षात्कार में उनके द्वारा दिए गए इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गयी थी कि पार्टी कार्यकर्ताओं में इसकी व्यापक इच्छा है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में राहुल गांधी के साथ उतरें। उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज दो सीटें मिली थीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीटें क्रमश: राय बरेली और अमेठी से विजयी रहे थे।
COMMENTS