उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बड़ा दांव लगाने का संकेत दिया है. पार्टी यूपी में सबसे बड़े चेहरे के तौर पर राजनाथ सिंह को आगे करने की तैयारी में है. बीजेपी को उम्मीद है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती को कड़ी टक्कर देने की क्षमता मौजूदा गृह मंत्री राजनाथ सिंह में हैं.
राजनाथ को सौंपी जा सकती है प्रचार समिति की कमान
दरअसल राजनाथ की बेदाग छवि और लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी उन्हें यूपी चुनाव में सबसे बड़े चेहरे के तौर पर इस्तेमाल करने का मन बना रही है. इसके लिए पार्टी की ओर से राजनाथ सिंह को प्रचार समिति की कमान सौंपी जा सकती है.
इलाहाबाद कार्यकारिणी में मुहर लगने की उम्मीद
बीजेपी में अंदरखाने राजनाथ के नाम पर मुहर लगाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आगामी इलाहाबाद में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इसपर अलग से चर्चा की संभावना है. इसके अलावा इलाहाबाद कार्यकारिणी की बैठक के लिए पोस्टरों में भी राजनाथ के चेहरे को अहमियत दी गई है.
स्टार प्रचारकों में राजनाथ का नाम
हालांकि बीजेपी में उत्तर प्रदेश से सीएम उम्मीदवार के नाम को लेकर अभी चर्चा नहीं हुई है. लेकिन बीजेपी राजनाथ के लंबे अनुभव और उत्तर में उसकी जमीनी पकड़ को लेकर आश्वस्त है. इस कड़ी में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के नाम शामिल हैं. जिनकी यूपी में कई रैलियां होंगी.
COMMENTS