उत्तर प्रदेश की रामपुर जिले की पुलिस ने ट्रेन में लोगों से वसूली करने वाले फर्जी टीटी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने फर्जी आईकार्ड और यूनिफॉर्म भी बरामद की है. पकड़ा गया युवक पिछले 13 महीनों से ट्रेन में टीटी बनकर लोगों से वसूली कर रहा था.
रामपुर की सिविल लाइन पुलिस ने अजय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 13 महीनों से रेलवे को चूना लगा रहा था. अजय के पास से पुलिस को रेलवे के टीटी का फर्जी आईकार्ड यूनीफॉर्म भी मिली है, जिसकी मदद से वो यात्रियों से वसूली करता था.
जुर्माने के नाम पर करता था वसूली
पुलिस की गिरफ्त में आए अजय ने बताया कि वो लखनऊ, दिल्ली और मुरादाबाद जाने वाली ट्रेनों में सवार होता था और यात्रियों के टिकट की जांच करता था इस दौरान किसी के टिकट में गड़बड़ी या टिकट ना होने पर उससे वसूली भी करता था और फिर ट्रेन से उतर जाता था.
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
13 महीनों तक नकली टीटी बनकर घूम रहे अजय को लोग अब वाकई में टीटी समझने लगे थे इसी दौरान रामपुर की एक लड़की से अजय ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये ले लिए. जिसके बाद लड़की को अजय पर शक हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन अजय उसे नौकरी दिलाने की बात करता रहा और पैसे वापस नहीं किए.
युवती ने पुलिस से की शिकायत
इसके बाद युवती ने सिविल लाइन पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने अजय के घर पर छापा मारा तो सारी असलियत सामने आ गई पुलिस ने अजय के घर से फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल टीटी का फर्जी आईकार्ड और फर्जी यूनीफॉर्म बरामद की. एएसपी तारिक मोहम्मद ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद करवाई की गई है आरोपी से पूछताछ जारी है.
COMMENTS