लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अर्से से हाशिये पर खड़ी कांग्रेस में नयी जान फूंकने की महत्वाकांक्षा के साथ आलाकमान द्वारा चुनी गयी टीम के पहली बार रविवार को लखनऊ पहुंचने पर पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो के दौरान शीला दीक्षित इसके लिये इस्तेमाल किये गये ट्रक में लगा तख्ता टूटने से लड़खड़ा गयीं। हालांकि उन्हें कोई खास चोट नहीं लगी। पार्टी नेताओं ने उन्हें फौरन सम्भाला और एक कार में बैठाया।
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ पहुंचे चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य संजय सिंह तथा समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने राजधानी में रोडशो करके कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की। हालांकि कांग्रेस महासचिव और पार्टी के प्रान्तीय प्रभारी गुलाम नबी आजाद नहीं आ सके।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से कांग्रेस राज्य मुख्यालय के बीच करीब 16 किलोमीटर तक हुए रोड शो के दौरान जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा करके और माला भेंटकर पार्टी नेताओं का जोरदार स्वागत किया।इस स्वागत से गदगद राज बब्बर ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी टीम किसी पार्टी से लड़ने के लिये नहीं बल्कि एक मिशन लेकर आयी है। इस सूबे को पिछले 27 साल के दौरान हुए कुशासन से मुक्ति दिलाना उनकी पूरी टीम का लक्ष्य है।
COMMENTS