नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म 'पीपली लाइव' के सह निर्देशक महमूद फारूकी को रेप का दोषी करार दिया है। आज उन्हें कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही उन्हें 50 हजार जुर्माना भी देना होगा। फारूकी पर एक अमेरिकी शोध छात्रा ने रेप का आरोप लगाया था।
महमूद फारूकी पर अमेरिका की एक महिला (35) ने रेप का आरोप लगाया है, जो कोलंबिया विश्वविद्यालय की छात्रा है और अपने डॉक्टरेट थीसिस के लिए शोध करने भारत आई थीं। वह अपने शोध के लिए गोरखपुर की गुरु गोरखनाथ यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई थी।
बता दें कि फारूकी भी गोरखपुर के रहने वाले हैं। इसी कारण अमेरिकी महिली फारूकी के संपर्क में आई। शोध कार्य में मदद के लिए 28 मार्च 2015 को अमेरिकी महिला दिल्ली में सुखदेव बिहार स्थित आरोपी के घर आई और वहां फारूकी ने उसका यौन-उत्पीड़न किया। इसके बाद पीड़िता ने शिकायत की, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने फारूकी को गिरफ्तार किया था।
COMMENTS