नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी एक बार फिर विवादो के घेरे में है। इस बार विवाद की वजह बने हैं विधायक करतार सिंह। आयकर अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर के पास कथित रूप से 130 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसकी जानकारी उन्होंने छिपाकर रखी। प्रॉपर्टी डीलिंग का करने वाले 54-वर्षीय करतार सिंह दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली क्षेत्र से विधायक हैं।
विधायक और उसके सहयोगियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपनी आय छुपाने के अलावा खुद ही दिल्ली सरकार को स्टाम्प ड्यूटी औऱ रजिस्ट्रेशन फीस ना देने का चूना लगाया। इस घोटाले से संबंधित दो दर्जन कंपनियों की भी जांच की जा रही है। आय़कर विभाग जल्द ही करतार सिंह को नोटिस जारी कर सकता है।
आयकर विभाग ने जुलाई महीने में करतार सिंह तवंर और उसके सहयोगियो के यहां छापेमारी की थी। आयकर विभाग को पता चला था कि करतार सिंह और उसके सहयोगी अपनी आय छुपा रहे है और कई कंपनियों को सामने रख कर आय छुपाने की कोशिश की जा रही है। छापो के दौरान आयकर विभाग को करतार सिंह और उसके सहयोगियो के यहां से लगभग एक करोड रुपए की नगदी और जेवरात बरामद हुए थे।
आयकर विभाग ने जुलाई महीने में करतार सिंह तवंर और उसके सहयोगियो के यहां छापेमारी की थी। आयकर विभाग को पता चला था कि करतार सिंह और उसके सहयोगी अपनी आय छुपा रहे है और कई कंपनियों को सामने रख कर आय छुपाने की कोशिश की जा रही है। छापो के दौरान आयकर विभाग को करतार सिंह और उसके सहयोगियो के यहां से लगभग एक करोड रुपए की नगदी और जेवरात बरामद हुए थे।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, छापों के दौरान जेवरात औऱ एफडी में करोडो रुपये खर्च किए जाने के दस्तावेज मिले है औऱ कुछ विदेशी उपहारों से संबंधित दस्तावेज भी मिले है, जिनकी जांच की जा रही है। आयकर विभाग इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों की भी जांच कर रहा है। जिनमें से कुछ में करतार सिंह भी निदेशक बताए गए हैं।
COMMENTS