बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह का कोल्ड वार कुछ दिनों पहले खूब सुर्खियों में था। हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार दोनों को बीच अब सब ठीक हो गया है। इसके साथ ही अरिजीत, सलमान की फिल्म 'टयूबलाइट' में एक सोलो गाना गा सकते हैं।
फिल्म में सलमान के साथ चाइनीज एक्ट्रेस जूह जूह नजर आएंगी। सलमान को लेकर अरिजीत का कहना है कि वो हमेशा से सलमान के फैन हैं। बता दें की कुछ समय पहले अरिजीत ने फेसबुक पर एक खुला खत लिखकर सलमान से माफी मांगी थी और गुजारिश की थी कि उनका गाना फिल्म 'सुल्तान' में रहने दें। जब इसका कोई जवाब नहीं मिला तो अरिजीत ने सलमान के घर जाकर भी उनसे माफी मांगी लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ।
इससे पहले एक अवार्ड फंक्शन के दौरान सलमान और अरिजीत के बीच छोटी सी नोक झोक हुई थी जो मजाकिया थी। कहा जा रहा था कि सालों पहले हुई इस बात को शायद सलमान दिल से लगाकर बैठे रहे इसलिए पहले 'किक' और फिर 'सुल्तान' से अरिजीत का गाना हटवा दिया था। लेकिन लगता है अब सलमान ने अरिजीत को माफ कर दिया है।
COMMENTS