नयी दिल्ली: दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आधार कार्ड का प्रयोग कर ग्राहक की पहचान के इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन की व्यवस्था 24 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की है। इसमें ग्राहक के आधार कार्ड नंबर और उसकी अंगुलियों की छाप के आधार उसकी पहचान स्थापित कर कनेक्शन तुरंत सक्रिय कर दिया जाएगा।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शनों के लिए यह सुविधा पूरे देश में फैले 4,500 से अधिक वोडाफोन मिनी स्टोर पर उपलब्ध होगी। इसमें कहा गया है कि इन स्टोर को अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) के लिए, ‘केवल उनके आधार नंबर और उंगली की छाप की जरूरत होगी।’ कंपनी ने दूरसंचार विभाग के साथ मिल कर इस प्रणाली का पायलट परीक्षण किया था। इस ई-केवाईसी प्रणाली का दो सर्कलों में प्रयोग सफल रहा।
वोडाफोन इंडिया के निदेशक (कमर्शियल) संदीप कटारिया ने बयान में कहा, ‘हम इस ई-केवाईसी प्रणाली आधारित कागजी दस्तावेजों से मुक्त जांच प्रक्रिया का लाभ अपने ग्राहकों को देने को तैयार है। इससे हमारे स्टोर में नए कनेक्शन लेने आने वाले ग्राहक वहां से बात करते हुए निकलेंगे।’
कंपनी का मानना है कि ई-केवाईसी से ग्राहक, सेवाप्रदाता और नियामक तीनों को फायदा है। इसके साथ ही ग्राहक को अपनी जानकारियों को सुरक्षित रखने के साथ ही तेजी से कनेक्शन मिलने में भी इससे मदद मिलेगी।
COMMENTS