मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' ने शुरुआती साप्ताहांत में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोर लिए हैं। फिल्म के प्रचारक द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 'अकीरा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बयान के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 6.20 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस प्रकार फिल्म ने अब तक 16.65 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है। ए.आर. मुरुगादास निर्देशित 'अकीरा' शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 5.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'फॉक्स स्टार स्टूडियो' द्वारा प्रस्तुत 'अकीरा' में सोनाक्षी और मुर्गदास एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ आए हैं। इससे पहले सोनाक्षी को उन्होंने 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में निर्देशित किया था। वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी।
#Akira shows 16.98% growth on Sun... Fairly good trending... Fri 5.15 cr, Sat 5.30 cr, Sun 6.20 cr. Total: ₹ 16.65 cr. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2016
COMMENTS