बिहार में बाढ़ से 19 और लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में आयी इस विभीषिका के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 198 तक पहुंच गयी है। दूसरी ओर उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक बयान के अनुसार बिहार के पांच जिलों से 19 और लोगों की मौत की सूचना मिली है। पटना में सबसे अधिक 10, सारण में छह, लखीसराय, समस्तीपुर और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत की जानकारी प्राप्त हुई है।
सोन, पुनपुन, बूढ़ी गंडक, घाघरा, कोसी जैसी नदियों के अलावा मुख्य रूप से गंगा में उफान के कारण आयी बाढ़ के चलते 12 जिलों के 2179 गांवों के करीब 41.90 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक इन जिलों से 6.96 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
COMMENTS