नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने साफ किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में सीएम प्रत्याशी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे। पार्टी उपाध्यक्ष किरणमोय नंदा ने तस्वीर साफ करते हुए कहा कि 2017 में सीएम उम्मीदवार को लेकर समाजवादी पार्टी में भ्रम की स्थिति नहीं है।
नंदा ने कहा कि 2017 में पार्टी के सीएम उम्मीदवार अखिलेश यादव ही होंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि चुनाव बाद विधायक ही तय करेंगे की सपा की ओर से सीएम प्रत्याशी कौन होगा।
किरनमोय नंदा ने कहा कि साढ़े चार साल के अंदर जो काम अखिलेश सरकार के नेतृत्व में जो काम हुआ, उसके लिये हम गर्वित हैं। कुछ-कुछ सीटों पर संगठन दुर्बल है, लेकिन दूसरी बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो अखिलेश यादव ही यूपी सीएम बनेंगे।
COMMENTS