हैदराबाद। साइबर सिटी हैदराबाद की पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो एक बैंक एटीएम से थ्री डी स्कैनर के जरिए उसका डाटा चुराने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार युवक बीबीए और बीटेक हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
बताया जाता है कि 24 साल का आदित्य और 29 साल का सतीश मंगलवार को हैदराबाद की श्रीनगर कॉलोनी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम सेंटर पहुंचे। वहां वे पैसे निकालने के बजाय एटीएम मशीन का डाटा चुराने की कोशिश करने लगे। उनके पास इसके लिए थ्रीडी स्कैनर भी था।
इस बीच वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने जब देखा कि ये लोग पैसे निकालने की जगह कुछ संदिग्ध काम कर रहे हैं, तो उसने सबको अलर्ट कर दिया। अब सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लैपटाप, आईपॉड, थ्रीडी स्कैनर, रिफ्लेक्टिव शीट, मोबाइल और एक गाड़ी जब्त की है।
गिरफ्त में आए युवक पढ़े-लिखे और तकनीकी कामों में माहिर हैं। आदित्य ने बीबीए की पढ़ाई की है, तो सतीश के पास बीटेक की डिग्री है। दोनों पहले भी जून 2014 में गिरफ्तार हो चुके हैं।
COMMENTS