ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील से अब तक आप कॉस्मेटिक, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसी कई चीजें खरीदते रहे होंगे, लेकिन अब आप इस साइट से करारे नोट भी ऑर्डर कर पाएंगे. खास बात ये है कि घर बैठे पैसे पाने के लिए आपको बस एक रुपए चुकाने होंगे.
दरअसल, स्नैपडील ने 'कैश@होम' सेवा शुरू की है, जिससे आप 'स्नैपडील एप' के जरिए घर बैठे ही नगद राशि ऑर्डर कर पाएंगे. हालांकि, इस कैश ऑर्डर की सीमा दो हजार रुपए ही होगी.
ऐसे मिलेंगे पैसे
स्नैपडील एप के जरिए आपको ये देखना होगा कि यह सेवा आपके इलाके में उपलब्ध है या नहीं. यदि ये सुविधा उपलब्ध है तो आप अपने एप से कैश ऑर्डर कर सकते हैं. पैसों का ऑर्डर करते समय आप कोई दूसरा सामान खरीदने के लिए बाध्य नहीं होंगे.
कैश की डिलीवरी के लिए स्नैपडील के कूरियर पार्टनर ग्राहक के घर पर स्वाइप मशीन लेकर जाएंगे. मशीन में आपको अपना कार्ड स्वाइप करना होगा. ट्रांजेक्शन सफल होते ही आपको नगद राशि दे दी जाएगी.
अपनी इस सुविधा के लिए स्नैपडील ग्राहकों से एक रुपए चार्ज करेगा, जिसका भुगतान कार्ड से ही या फिर फ्रीचार्ज के जरिए कर सकते हैं.
स्नैपडील इस कैश राशि की होम डिलिवरी उन पैसों के जरिए करेगा जो उसे दूसरे ग्राहकों से नगद भुगतान के रूप में मिली है. फिलहाल यह सर्विस गुड़गांव और बेंगलुरू में शुरू हो चुकी है, जिसे आने वाले दिनों में दूसरे शहरों में जल्द ही शुरू किया जा सकता है.
COMMENTS