नई दिल्ली। जहां वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर वार किया, वहीं यूपी के बहराइच में हुई रैली में राहुल गांधी ने मोदी को जवाब दिया। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया बल्कि सवालों का मजाक बनाया है।
कल मैंने गुजरात में मोदी जी से 2-3 सवाल पूछे थे। भ्रष्टाचार को लेकर उनसे सवाल पूछे थे। सवाल के जवाब नहीं दिए, मगर जो सवाल पूछ रहा था उसका मज़ाक उड़ाया। ऐसे ही एक समय ग़ालिब जी का मज़ाक उड़ाया गया था- 'हर एक बात में कहते हो कि तू क्या है, तुम ही कहो यह अंदाज़े गुफ्तगू क्या है।' मोदी जी, ये सवाल मैंने आपसे नहीं पूछा, ये सवाल हिंदुस्तान के युवा ने, हिंदुस्तान के गरीब लोगों ने पूछा है। सवाल यह है कि प्रधानमंत्री जी ने भ्रष्टाचार किया या नहीं? आप मेरा जितना चाहे मज़ाक उड़ाओ, लेकिन जवाब तो दो।
राहुल ने नोटबंदी पर भी आज मोदी को घेरा। राहुल ने कहा कि नोटबंदी का फैसला गरीबों के खिलाफ है। कांग्रेस हिंदुस्तान से भ्रष्टाचार को मिटाना चाहती है, हटाना चाहती है। अगर बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी कदम उठाए तो कांग्रेस उनको पूरा समर्थन देगी। मगर नोटबंदी का निर्णय भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं था। ये हिंदुस्तान के गरीब लोगों के खिलाफ था। मोदी जी ने कहा कि लाइन में चोर खड़े हुए हैं। मोदी जी लाइन में हिंदुस्तान के गरीब खड़े हुए हैं। लाइन में मुझे एक भी सूट-बूट वाला नहीं दिखाई दिया। पिछले ढाई साल से मोदी जी की सरकार ने गरीबों पर आक्रमण किया है।
मैं उनका जवाब ग़ालिब की शायरी में देना चाहता हूँ :— Office of RG (@OfficeOfRG) December 22, 2016
'हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है' pic.twitter.com/bZNZFAASZL
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक पेपर जारी किया। राहुल ने सवाल पूछा है कि पीएम मोदी पहले ये बताएं कि 2012-13 के इस पैकेट में क्या था। बता दें कि आज पीएम मोदी ने वाराणसी में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। इसके बाद ही राहुल का ये ट्वीट सामने आया है।
मोदीजी पहले यह तो बताइये कि 2012/13 के इन 10 packets में क्या था? pic.twitter.com/gCso0R7SZC— Office of RG (@OfficeOfRG) December 22, 2016
COMMENTS