ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान पर दबाव डालने के बीच मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद एवं चार अन्य लोगों को कल रात लाहौर में नजरबंद कर दिया गया। जमात-उद-दावा के अनुसार पंजाब सरकार के गृह विभाग ने सईद की नजरबंदी का आदेश जारी किया और लाहौर पुलिस ने चौबुरजी स्थित जमात-उद-दावा मुख्यालय पहुंचकर इस आदेश को क्रियान्वित किया। हाफिज सईद ने नजरबंद होने के बाद सोशल मीडिया पर एक विडियो भी जारी किया है। विडियो में हाफिज ने पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ डॉनल्ड ट्रंप पर भी जमकर हमला बोला है।
Hafiz Muhammad Saeed put under house arrest: Pakistan media— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
Hafiz Muhammad Saeed put under house arrest: Pakistan media— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
जमात-उद-दावा के पदाधिकारी अहमद नदीम ने बताया कि सईद 'मस्जिद-ए-कदसिया चौबुरजी' में है और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने संगठन के मुख्यालय को घेर रखा है। नदीम ने कहा, 'पुलिस अधिकारी ने हमें बताया कि उसके पास जेयूडी प्रमुख को नजरबंद करने का आदेश है जिसे पंजाब के गृह विभाग ने जारी किया है।'
गौरतलब है कि तीन दिन पहले पंजाब के गृह मंत्रालय ने सईद और चार अन्य (अब्दुल्ला उबैद, जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद और काजी कासिफ नियाज) के नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 1267 प्रस्तावों के तहत निगरानी सूची में डाल दिए थे तथा इनको एहतियातन हिरासत में लेने का आदेश दिया था। हाफिज के साथ उबैद, इकबाल, आबिद और नियाज को भी नजरबंद किया गया है। इससे पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने बयान दिया था कि 2011 से ही जमात-उद-दावा की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
पंजाब सरकार ने यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब ट्रंप प्रशासन की ओर से आतंकवाद को लेकर कदम उठाने का दबाव बढ़ा है। जमात-उद-दावा प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है। लश्कर 2008 के मुंबई हमले सहित कई आतंकवादी घटनाओं के लिए जिम्मेदार है। संयुक्त राष्ट्र ने जून, 2014 में जमात-उद-दावा को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था।
हाफिज के कथित ट्विटर हैंडल पर कश्मीर का जिक्र
एक तरफ हाफिज सईद के नजरबंद होने की खबर आ रही है, वहीं उसके एक कथित ट्विटर हैंडल पर कश्मीर का जिक्र किया गया है। @AmeerJamatDawah नाम के एक ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किए गए हैं। इसमें हाफिज की तरफ से कथित तौर पर यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में कहीं भी उसके खिलाफ FIR नहीं दर्ज है।
हाफिज की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर उसे गिरफ्तार किया गया तो भी लाखों लोग कश्मीर के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। ट्वीट में लिखा गया है कि अगर कश्मीर के खिलाफ बोलना अपराध है तो वह ऐसा करता रहेगा।
हाफिज ने जारी किया विडियो
नजरबंद होने के बाद हाफिज सईद ने विडियो जारी कर भारत सरकार और पीएम मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि भारत के दबाव में ही पाकिस्तान सरकार ने उसे हाउस अरेस्ट में रखा है। हाफिज ने विडियो में कहा है, 'इस समय क्योंकि ट्रंप नया-नया अमेरिका का सदर (राष्ट्रपति) बना है और वह मोदी से गहरी दोस्ती निभाना चाहता है, इसके चलते दबाव डाला जा रहा है। हाफिज ने कहा कि उसका अमेरिका के साथ कोई झगड़ा नहीं है, बल्कि झगड़ा भारत के साथ है कश्मीर के मसले पर।'
#BREAKING: Terrorist Hafiz Saeed releases video after he was put in house arrest, claims Modi-Trump friendship led to action against him. pic.twitter.com/V5qYI4FTWC— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 30, 2017
विडियो में हाफिज ने कहा है, 'जमात उद दावा से पाकिस्तान में कोई दिक्कत नहीं है। पाकिस्तान में तो जमात उत दावा यहां के लोगों की सुरक्षा करता है और उनके लिए अपनी कुर्बानी देता है।'
COMMENTS