यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को वाराणसी में एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका ही फाड़ दी। इसे लेकर परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। कक्ष निरीक्षक ने इसकी सूचना तुरंत केंद्र व्यवस्थापक को दी। मामला डीआईओएस तक पहुंचा। उन्होंने तत्काल छात्र को रस्टीकेट कर इसकी जानकारी बोर्ड को दी। उधर, डीआईओएस के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापक ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत गुरुवार को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। तुलसी दास इंटर कॉलेज अनेई में प्रथम पाली में परीक्षा चल रही थी। यहां सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज, बसनी के एक छात्र ने अपने पास बैठे दूसरे छात्र से कुछ पूछना चाहा।
तभी कक्ष निरीक्षक ने उसे बातचीत करते देख लिया। कक्ष निरीक्षक ने उसे डांटने के साथ ही उसकी उत्तर पुस्तिका पर लिख दिया कि ‘छात्र बातचीत कर रहा था’। जब परीक्षा खत्म हुई तो उत्तर पुस्तिका जमा करने से पहले उसने उसे फाड़ दिया।
COMMENTS