इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़े सट्टेबाजी के मामले में नाम सामने आने के बाद सलमान खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान ने ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल में अपना बयान दर्ज करा दिया है. इस दौरान अरबाज ने कई अहम खुलासेे भी किए हैं.Monarch Times Lucknow के मुताबिक अरबाज खान ने पूछताछ में बताया कि पिछले 6 सालों से वो आईपीएल में बेटिंग कर रहे हैं. पिछले साल के आईपीएल में 2 करोड़ 75 लाख की बेटिंग वो हारे, लेकिन उसके बाद वो कई मैच में सोनू जालान के जरिये जीते भी. क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान से शाम 4 बजे तक पूछताछ की. बाहर निकलने के बाद अरबाज खान ने कहा कि वह पुलिस के साथ पूरा को-ऑपरेट कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, जांच में 10 से 15 लोगों के नाम सामने आए हैं, जो बेटिंग किया करते थे.
पूछताछ के दौरान अरबाज खान ने बताया कि शादी में हुई अनबन की वजह से वो काफी डिप्रेशन में भी थे और आर्थिक रूप से भी पिछले कुछ सालों में कमजोर थे. अरबाज खान ने पूछताछ में बताया कि वो शौकिया तौर पर बेटिंग करते थे और कई इंटरनेशनल मैचे और ख़ासकर आइपीएल पे बेटिंग करते थे. इसे लेकर परिवार में भी उन्हें खरी-खोटी सुननी पड़ती थी. उनकी एक्स वाइफ और पिता भी उन्हें बेटिंग से रोकते थे. पूछताछ में अरबाज खान ने बताया कि पिछले 6 साल से वो सोनू जालान के संपर्क में थे, लेकिन उन्हें याद नहीं की बुकी सोनू जालान से उन्हें किसने मिलाया था.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी (बेटिंग) के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था, जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार किया गया.
COMMENTS