उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। इसका रास्ता समाधान की तरफ जा रहा है। योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरे भारत की भावना है। राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले भी आज राम जन्मभूमि की बात कर रहे हैं। यह हमारी विजय है। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष में हमारी सरकार ने अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने का काम किया है।
सीएम योगी सोमवार को सरयू महोत्सव के शुभारम्भ करने अयोध्या पहुंचे। इस अवसर पर योगी ने कहा कि प्रभु राम की कृपा से राम मंदिर बनेगा। उन्होने संत समाज को भरोसा दिलाया और कहा कि धैर्य रखें, जल्द अयोध्या मामले का समाधान होगा। हमें विधायिका और कार्यपालिका का भी ध्यान रखना होगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2019 के बाद राम मंदिर पर सुनवाई की साजिश रची जा रही है।
योगी आदित्यानाथ आज महंत नृत्य गोपाल दास के 80 वें जन्मदिवस पर आयोजित संत सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में जगद्गुरु शंकराचार्यों के अलावा देशभर से करीब 10 हजार संतों के जुटने की संभावना है। इसके बाद सीएम अयोध्या की गौशाला भी जाएंगे। जानकारी के मुताबिक संत सम्मेलन में सीएम योगी मंदिर निर्माण के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक धार्मिक, गोरक्षा और निर्मल गंगा के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
COMMENTS