चुकंदर खाने में जितना स्वस्दिष्ट है उतना ही यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. आप इसका सेवन किसी भी रूप में कर सकते है. ये हमारे शरीर में जाकर एक दवा की तरह काम करता है. इसके सेवन से कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है.चुकंदर में कई ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं.
आइये जानते है चुकंदर के फायदे
1. चुकंदर में भरपूर मात्रा में सोडियम, आयोडिन, क्लोरीन, फास्फोरस और आरयन मौजूद होते है. अगर रोज नियम से चुकंदर के जूस का सेवन किया जाये तो यूरिन में होने वाली जलन से आराम मिलता है. इसके साथ ही चुकंदर गुर्दों की सफाई भी करता है.
2. बवासीर की समस्या में चुकंदर का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. अगर नियमित रूप से एक चुकंदर का सेवन किया जाये तो बवासीर की तकलीफ नहीं होती है. इसके अलावा कब्ज के रोगियों को भी चुकंदर खाने से राहत मिलती है.
3. चुकंदर हमारे शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है. इसमें पाया जाने वाला आयरन बॉडी की आरबीसी को सक्रिय करता है. इससे शरीर में चुस्ती बनी रहती है और थकान नहीं होता है.
4. अगर आप अपने पाचनतंत्र को मजबूत बनाना चाहते है तो रोज एक कप चुकंदर के जूस में एक चम्मच नींबू का रस मिला कर पिए.
COMMENTS