आपकों बता दें कि पीएम मोदी को गले लगाने की राहुल गांधी की इस तरकीब ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. जिसके बाद से देश कुछ नेताओं ने इसकी आलोचना की तो कुछ ने सराहना की.
गौरतलब है कि राजनीतिक और कानूनी परेशानियों से जूझ रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बीते वर्ष शंकर चरण त्रिपाठी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था. कहा जाता है कि लालू यादव, लखनऊ के रहने वाले शंकर त्रिपाठी के कहने पर ही रंगीन कुर्ता पहनना शुरू किया था. शंकर चरण त्रिपाठी सेल्स टैक्स अधिकारी रह चुके हैं.
ज्ञात हो कि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता को भी राहुल गांधी की आलोचना करने पर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लखनऊ में बीएसपी कोऑर्डिनेटर्स की बैठक में बोलते हुए बीएसपी नेता जय प्रकाश सिंह ने कहा था कि सोनिया गांधी की तरह राहुल गांधी का खून भी विदेशी और वो राजनीति में कभी सफल नहीं हो पाएंगे.
जयप्रकाश सिंह ने बीएसपी के सम्मेलन में ये कहा था कि राहुल गांधी अपनी मां पर गए हैं और उनका ख़ून विदेशी है, जो कि भारत की सियासत में कामयाब नहीं होगा. अगर वो अपने पिता राजीव गांधी पर गए होते तो शायद राजनीति में सफल हो सकते थे. जयप्रकाश यही नहीं रूके. उन्होंने मायावती को पीएम बनवाने की अपील करते हुए कहा कि वो जिंदा देवी हैं. जयप्रकाश सिंह के बयान पर कार्रवाई करते हुए मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
COMMENTS