इन दिनों संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ काफी सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) ने ‘संजू’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी से अपने मुखपत्र पांचजन्य के द्वारा कई सवाल पूछे हैं। आरएसएस ने अपने मुखपत्र में ‘किरदार और दागदार !’ नाम के एक लेख द्वारा राजकुमार हिरानी और उनके निर्देशन की जमकर आलोचना की है।
मुखपत्र के अनुसार मुंबई फिल्म उद्योग माफिया और अंडरवर्ल्ड के उन लोगों को महिमामंडित कर रहा है जो देश के अपराधी रहे हैं। केवल ‘संजू’ ही नहीं पिछले साल आई शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का भी उदाहरण देते हुए कहा कि ‘संजू’ या ‘रईस’ को आदर्श बताने वालों की मंशा क्या है!’ साथ ही उन्होंने राजकुमार हिरानी से भी पूछा है कि ‘संजू’ बनाने के पीछे उनका मकसद क्या था।
इतना ही नहीं मुखपत्र पांचजन्य के जरिए आरएसएस ने संजय दत्त की भी कड़ी आलोचना की और लिखा कि अदालत 1993 मुंबई बम धमाकों को लेकर भी संजय दत्त से कई सवाल कर चुकी है। हर कोई संजय दत्त की जिंदगी से वाकिफ है। ऐसे में ‘संजू’ जैसी फिल्म बनाकर उनकी खराब छवि को धोने की कोशिश की गई है।
पांचजन्य ने संजय दत्त पर और भी कई सवाल उठाए। लेख में यह भी लिखा है कि संजय दत्त ने रंगीन मिजाज होने की वजह से ही तीन शादियां की थीं और वह अपने पहली पत्नी को कैंसर की हालत में बेसहारा छोड़ गए थे। साथ ही लिखा है कि संजय दत्त में ऐसी कोई भी अच्छी बात नहीं है जिसे परदे पर दिखाया जाए।
वहीं बात करें निर्देशक राजकुमार हिरानी की तो इससे पहले भी वह हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ चुके हैं। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीके’ के दौरान भी राजकुमार हिरानी को हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाने पर आलोचना झेलनी पड़ी थी।
फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल और दीया मिर्जा मुख्य भूमिका में हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं बात करें फिल्म ‘संजू’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के काफी करीब पहुंच गई है।
मुखपत्र के अनुसार मुंबई फिल्म उद्योग माफिया और अंडरवर्ल्ड के उन लोगों को महिमामंडित कर रहा है जो देश के अपराधी रहे हैं। केवल ‘संजू’ ही नहीं पिछले साल आई शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का भी उदाहरण देते हुए कहा कि ‘संजू’ या ‘रईस’ को आदर्श बताने वालों की मंशा क्या है!’ साथ ही उन्होंने राजकुमार हिरानी से भी पूछा है कि ‘संजू’ बनाने के पीछे उनका मकसद क्या था।
इतना ही नहीं मुखपत्र पांचजन्य के जरिए आरएसएस ने संजय दत्त की भी कड़ी आलोचना की और लिखा कि अदालत 1993 मुंबई बम धमाकों को लेकर भी संजय दत्त से कई सवाल कर चुकी है। हर कोई संजय दत्त की जिंदगी से वाकिफ है। ऐसे में ‘संजू’ जैसी फिल्म बनाकर उनकी खराब छवि को धोने की कोशिश की गई है।
पांचजन्य ने संजय दत्त पर और भी कई सवाल उठाए। लेख में यह भी लिखा है कि संजय दत्त ने रंगीन मिजाज होने की वजह से ही तीन शादियां की थीं और वह अपने पहली पत्नी को कैंसर की हालत में बेसहारा छोड़ गए थे। साथ ही लिखा है कि संजय दत्त में ऐसी कोई भी अच्छी बात नहीं है जिसे परदे पर दिखाया जाए।
वहीं बात करें निर्देशक राजकुमार हिरानी की तो इससे पहले भी वह हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ चुके हैं। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीके’ के दौरान भी राजकुमार हिरानी को हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाने पर आलोचना झेलनी पड़ी थी।
फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल और दीया मिर्जा मुख्य भूमिका में हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं बात करें फिल्म ‘संजू’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के काफी करीब पहुंच गई है।
COMMENTS