राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के सामने हुई लूट और हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली है। पुलिस ने आलमबाग के कृष्णानगर के भोलाखेड़ा में आरोपी की लोकेशन पाई है। लोकेशन मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक मकान से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक अभी पुलिस छानबीन कर रही है। जिस मकान से बाइक को बरामद किया गया है उस मकान में आरोपी किराए पर रहता था और घटना के बाद से फरार चल रहा है।
पत्नी और बच्चे के साथ फरार है आरोपी
हत्यारे की बाइक, बैग, जूता, कटार बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर कई अहम सुराग हालिस किए हैं। हत्या और लूट के बाद से ही आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ फरार है। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर पर उसकी मां और बहन मौजूद थीं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी का नाम विनीत तिवारी है और रायबरेली में हुई एक हत्या के मामले में 2 साल से फरार चल रहा है। वहीं आरोपी की बहन ने बताया कि विनीत कुछ करता नहीं है, उसकी मां को जो पेंशन मिलता है उसी से घर का खर्च चलता है।
30 जुलाई को हुई थी वारदात
गौरतलब है कि, 30 जुलाई को हजरतगंज स्थित राजभवन के सामने एक्सिस बैंक की कैश वैन के गार्ड इंद्रमोहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और वैन से करीब 7 लाख रुपए लूट कर बदमाश फरार हो गया था। इस मामले में तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। घटना के बाद बदमाश पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था जिसे बाद में बढ़ा कर एक लाख कर दिया गया था।
हाई सिक्योरिटी जोन है हजरतगंज का ये एरिया
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया था। लेकिन एसटीएफ के हाथ भी अबतक खाली हैं। वहीं आरोपी की लोकेशन ट्रेस होने से अब पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। मालूम हो कि जहां पर ये घटना हुई थी वहां से एक किलोमीटर के अंदर विधानसभा से लेकर सीएम ऑफिस और डीजीपी कार्यालय है। इसके साथ ही जहां पर कैश वैन खड़ी थी उसी के सामने कानून मंत्री बृजेश पाठक का निवास है।
COMMENTS