कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने विदेश से लौटने के बाद लखनऊ ही नहीं कानपुर में भी पार्टी की थी। कानपुर के विष्णुपुरी के एक आपर्टमेंट में उनके मामा का घर है। कनिका के मामा शहर के नामी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं। जैसे ही कनिका के मामा को कनिका का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली तो उनके पूरे परिवार ने खुद को आइसोलेट कर लिया।
इस अपार्टमेंट में है कनिका का घर,दहशत में 100 से ज्यादा परिवार
बताया जा रहा है कि कानपुर में कनिका ने जो पार्टी की थी उसमें 32 लोग शामिल हुए थे। जिला प्रशासन अब इन 32 लोगों की जांच करवाने जा रहा है। हालांकि, अभी तक स्वास्थ्य विभाग सक्रिय नहीं हुआ है। कनिका के मामा के आपटर्मेंट में अभी तक सैनेटाइजेशन की तैयारी तक नहीं की गई।
वहीं, लखनऊ में कनिका की तीन पार्टी होने की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन फौरन हरकत में आ गया। लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी सैलून, ब्यूटी पार्लर और बार को बंद करने का आदेश दे दिया। डीएम ने महानगर और खुर्रमनगर इलाकों में सभी रेस्टोरेंट, ढाबे, फूड स्टॉल, कॉफी हाउस, कैफे, खाने-पीने के होटल, मिष्ठान भण्डार, जलपान गृह को बंद करने का आदेश दिया। यह आदेश 23 मार्च या फिर अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस दौरान अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी लैब, दूध की डेयरी, राशन की दुकानें, गैस की दुकानें खुलेंगी।
सिंगर कनिका कपूर को भी हुआ कोरोना वायरस, लंदन से लौट कर बिना बताए रुकी थीं होटल में
जानकारी के अनुसार, लखनऊ में शुक्रवार को चार और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें एक बॉलीवुड की एक मशहूर गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) भी शामिल हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वह कुछ ही दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं और लखनऊ के ताज होटल में ठहरी थीं। इसके बाद वह शालीमार ग्रैँड अपार्टमेंट में आयोजित की गई एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं। बताया जा रहा है कि लंदन से लौटने की बात उन्होंने किसी को नहीं बताई और सीधे होटल में चली गईं। इस दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए थे।
कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जानकारी के मुताबिक, कनिका 14 मार्च को होटल में पहुंची थीं और 16 मार्च को चेक आउट किया था। होटल में उनसे मिलने पांच लोग भी पहुंचे थे। पुलिस अब इन सब लोगों की तलाश में जुट गई है, जिससे इन लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा सके। पुलिस शालीमार गैंट अपाटमेंट भी पहुंची, वहां भी इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि उस पार्टी में कौन कौन लोग शामिल हुए थे।
COMMENTS