अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. वो अभी उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में छुट्टियां मना रही हैंउन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों के बारे में बता रही है. नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट को अपनी सच कहूं तो सीरीज के तहत शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में कहा, नमस्कार मैं मुक्तेश्वर से बात कर रही हूं.
सच कहूं तो कुछ ऐसे डायलॉग हैं, जो मैं आपको सुनाऊंगीश्. इसके बाद उन्होंने बताया कि, वह एक बार एक शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशन में आई थीं. अपनी वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि कई बार उनका मन किया कि वह उस शख्स की पत्नी को फोन करे और उसे सब बता दें, लेकिन कई बार बहस होने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.अपने वीडियो को खत्म करते हुए उन्होंने कहा, सच कहूं तो कभी किसी शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशन में न आएंमैंने ऐसा किया है, मैंने बहुत कुछ झेला है, इसलिए मैं आप सभी को कह रही हूं कि प्लीज कभी ऐसा मत करना. बता दें कि नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशन में थीं. उन दोनों की एक बेटी मसाबा भी है, जो एक फेमस फैशन डिजाइनर है।
COMMENTS