उत्तर प्रदेश के नोएडा में 16 लोगों को कोरोना देने वाली सीज फायर कंपनी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद सील कर दिया गया है। यह कंपनी नोएडा के सेक्टर 135 में स्थित है। स्वास्थय विभाग ने कंपनी के खिलाफ एफाआइआर दर्ज किया है।
सीज फायर कंपनी में बीते दिनों लंदन से एक ऑडिटर आया था और कंपनी ने इसकी बात प्रशासन से छुपाई। वह ऑडिटर पास के ही एक फाइव स्टार होटल में भी ठहरा था। कंपनी की लापरवाही से 11 कर्मचारी समेत कुल 16 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला है।
Noida district admn has sealed Ceasefire Company, in Sector 135, after 16 people associated with it were found #Coronavirus positive. Dept of Health has registered an FIR against against the admn of the company. The admn had called an auditor from abroad, in March, for auditing.— ANI UP (@ANINewsUP) March 31, 2020
सोमवार को नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने की वजहों की पड़ताल की तो अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने बैठक में मौजूद अफसरों पर नाराजगी जताई। इस बीच सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नोएडा के डीएम को हटा दिया है और उनकी जगह सुहास एल वाई को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है।
COMMENTS