अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा दो हजार से नीचे आने के बाद एक बार फिर उछल गया है। 24 घंटे में वहां 2502 लोगों की जान कोविड-19 संक्रमण की वजह से चली गई है। इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या 60,853 तक पहुंच गई है।
चीन से निकले इस वायरस ने सबसे अधिक कहर अमेरिका में ही बरपाया है। वर्ल्ड ओ मीटर के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 32 लाख 19 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। यहां 1 लाख 47 हजार मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 60 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है।
COMMENTS