कोरोना संक्रमण के चलते देश को दूसरी बार किए गए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार (27 अप्रैल) को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। दूसरी बार बढ़ाए गए दो हफ्ते के लॉकडाउन की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर राज्य के हालत को लेकर उनसे चर्चा कर सकते हैं और अगले कदमों के बारे में राज्यों का सुझाव जान सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देश को पहली बार लॉकडाउन का ऐलान पीएम मोदी ने 24 मार्च को किया था और 25 मार्च से तीन हफ्ते यानि 14 अप्रैल के लिए लॉकडाउन किया गया। लेकिन, लगातार कोरोना के नए आने के देखने के बाद लॉकडाउन को 2 हफ्ते और बढ़ाकर इसे 3 मई तक किया गया है। ऐसे में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।Prime Minister Narendra Modi will interact with CMs of all States via video conference on 27th April pic.twitter.com/k57HGUtosA— ANI (@ANI) April 22, 2020
COMMENTS