केजरीवाल ने बताया कि शुक्रवार को जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में कल 67 नए मामले सामने आए थे। पिछले 3 दिन में कोरोना के मरीजों में कमी आई है, लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहना है। कल हमने 2274 सैंपल लिए उसमें 67 केस सामने आए, इसका मतलब बहुत तेजी से कोरोना नहीं बढ़ रहा, दिल्ली में अब 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।
71 लाख राशन कार्ड धारकों को हम मुफ़्त राशन दे चुके हैं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे 3.5 लाख लोगों को भी राशन दिया जा चुका है।ऐसे 31 लाख लोगों ने मुफ़्त राशन के लिए अपलाई किया है, उन सबको राशन मिलेगा।दिल्ली में किसिको भी राशन या भोजन की कमी नहीं होगी इसकी मैं गारंटी लेता हूं। pic.twitter.com/2F3osyWUqF— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 18, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि इस लॉकडाउन के दौरान घरों से ना निकलें, कोरोना से सुरक्षा आपके खुद के हाथ में है। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 71 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति 7.5 किलो राशन मिल चुका है। बिना राशन कार्ड के 3.5 लाख लोगों को भी राशन मिल चुका है। सभी ऑटो ड्राइवर, ई रिक्शा, ग्रामीण सेवा, फटाफट सेवा के ड्राइवर के बैंक खातों में 5000 रुपये की सहायता राशि पहुंचना शुरू हो गई है।
COMMENTS