पीएम नरेंद्र मोदी के आग्रह के अनुसार बीते दिन लोगों ने दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाते हुए एकजुटता दिखाई। सभी बॉलीवुड कलाकार भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई दिए। बीते दिन को लेकर ही बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दुनिया के नक्शे पर भारत देश चमकता हुआ नजर आ रहा था। यूं तो उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इसे लेकर बिग बी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने उनकी फोटो पर खूब कमेंट भी किये, साथ ही उन्हें सलाह भी दी।
The World sees us .. we are ONE .. https://t.co/68k9NagfkI— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
इस फोटो को साझा करते हुए लिखा, विश्व हमें देख रहा है। हम सब एक हैं उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, क्या आप इस समय गंभीर हैं या आपका एकाउंट भक्त द्वारा हैक कर लिया गया है? वहीं, दूसरे यूजर ने बिग बी की पोस्ट पर कमेंट किया, "कोई फोन ले लो सर के हाथ से." इतना ही नहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, कृप्या व्हट्सएपप अनइंस्टॉल कर दीजिए।
The World sees us .. we are ONE .. https://t.co/68k9NagfkI— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
The World sees us .. we are ONE .. https://t.co/68k9NagfkI— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
विश्व जब डगमगा रहा था ! हिंदुस्तान जगमगा रहा था !! आज की तस्वीर यही बयां कर रही है.🇮🇳🙏🇮🇳@SrBachchan pic.twitter.com/jFnRdA6I3Y— Ritika Jain (@ReetJain15) April 5, 2020
Ye kheer kha lijye sir pic.twitter.com/92hWHnYtsR— Nehr_who (@Nehr_who) April 5, 2020
COMMENTS