अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के साथ अपनी राय शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने फोन और उसकी अहमियत पर एक ब्लॉग लिखा है। बिग बी ने ट्वीट किया, पहिये को सबसे बड़ी खोज बताया जाता है, लेकिन आज के समय में स्मार्टफोन सबसे बड़ी खोज है।
बिग बी ने इस पर ब्लॉग भी लिखा है। बिग बी ने लिखा कि आज के पीढ़ी उनके वक्त को नहीं समझ सकती जब स्मार्टफोन की जगह लैंडलाइन हुआ करता था। वो बार-बार उंगलियों से नंबर मिलाना अलग ही मजा देता था। हालांकि ये मजा उन लोगों को ही मिलता था जिनके घर में लैंडलाइन होता था। उस समय लैंडलाइन को खरीदना भी आसान नहीं था। हमने खुद काफी समय बाद लैंडलाइन लिया था।
T 3497 - The 'wheel' has been dubbed as the greatest invention of all time .. in todays times I would say the 'smart phone' ..— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 10, 2020
COMMENTS