PM नरेंद्र मोदी की बार-बार अपील और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से सख्ती के आदेश के बावजूद देश में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों के साथ बदसलूकी हो रही है। अब गुजरात के सूरत में एक महिला डॉक्टर को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को पीड़ित डॉक्टर ने मोबाइल में कैद कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का रिएक्शन आया है। ऋचा चड्ढा ने न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस पर नाराजगी जताई है। डॉक्टर के साथ गलत व्यावहार करने पर ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपके पड़ोसी स्वार्थी बेवकूफ हैं। ऐसे लोग धरती पर बोझ हैं और वे आप जैसे निस्वार्थी डॉक्टरों की सेवा के लायक नहीं हैं। आपके पड़ोसी नालायक को सजा होनी चाहिए। आप हीरो हैं।
Your neighbours are selfish scum, they are a burden on the planet and they don't deserve the selfless service of doctors such as yourself.— TheRichaChadha (@RichaChadha) April 7, 2020
Your neighbours are losers and they should be booked You are a hero. #DoctorsNeedGear https://t.co/hYUAfbqTCN
सूरत के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर संजीवनी के साथ ड्यूटी से लौटने के बाद कुछ लोगों ने बदतमीजी की। डॉक्टर संजीवनी ने अपने साथ होने वाले इस दुर्व्यवहार का एक वीडियो बनाया है। उन्होंने इस घटना के वीडियो की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके और स्थानीय पुलिस थाने में की है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी करने वाले दंपत्ति को हिरासत में लिया है। वहीं अस्पताल के सीएमओ ने महिला डॉक्टर से अभद्रता करने वाले शख्स को कानूनी सजा देने की मांग की है। मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों ने भी घटना पर रोष जताया है।
COMMENTS