भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लिए उम्र महज एक नंबर है। लक्ष्मण ने कहा कि धोनी अभी एकदम फिट हैं और वह अगले कुछ सालों तक आईपीएल (IPL) में खेल सकते हैं। धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से अब तक मैदान से बाहर हैं। उनके इस साल आईपीएल से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था और हालात को देखते हुए इसके आगे होने की संभावना काफी कम है।
वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “मेरे ख्याल से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलना उनके लिए फायदेमंद होगा क्योंकि उनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है और वह ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रुप से अभी फिट हैं और एक कप्तान के रुप में वह चेन्नई का नेतृत्व कर सकते हैं।”
COMMENTS