वैश्विक कोरोनावायरस की वजह से एक तरफ जहां लोगों के दिलों में डर है वहीं चैत्र नवमी की वजह से लोगों मन में श्रद्धा का भाव है। कोरोना महामारी की वजह से भले दी देश लॉकडाउन है और जिसके चलते बाजारों से लेकर मंदिर, मस्जिद बंद हैं लेकिन भक्तों का मन नवरात्रि पूजा के जश्न में मनाने में कोई कमी नहीं है।
कुछ ऐसा माहौल में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर अष्टमी के दिन देखा गया है। जी हैं लॉक डाउन और क्वांटाइन होकर कपिल शर्मा ने अपने घर में पत्नी गिन्नी चतरथ और तीन महीने की बेटी अनायरा के साथ दुर्गाष्टमी की पूजा की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो में आप कपिल शर्मा की बेटी की फोटो देखकर खुश हो जाएंगे।
चैत्र नवमी के आठवे दिन यानि अष्टमी के मौके पर कपिल शर्मा -गिन्नी चतरथ ने कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी तीन महीने की बेटी अनायरा को ट्रेडिशनल कपड़े पहनाकर उसकी पूजा की। कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अनायरा की तस्वीरें शेयर की हैं। बेटी की अनायरा की फोटो शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा है, 'जय माता दी।'
COMMENTS