तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा- "पापा हमें आपकी जरूरत है और पूरे बिहार को भी है.. Miss u Papa." उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपने पिता को याद किया और भावुक हो गए. फिलहाल, चारा घोटाला मामले में 14 साल कैद की सजा पाये राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है....
पापा हमें आपकी जरूरत है और पूरे बिहार को भी है..— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 14, 2020
Miss u Papa😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/9EV9R2vmK9
COMMENTS